बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह की फिल्म बॉब बिस्वास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस फिल्म को दीया अन्नपूर्णा घोष ने डायरेक्ट किया है। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ‘बॉब बिस्वास’ का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर उनके पिता और इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास के ट्रेलर ने उनके पिता और इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन को प्रभावित किया है। शनिवार को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे की फिल्म का ट्रेलर साझा किया और लिखा कि उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन पर गर्व है। अमिताभ ने लिखा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं! अमिताभ बच्चन की इस प्रतिक्रिया से गदगद बेटे अभिषेक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, लव यू, पा। लेकिन, आप हमेशा हमारे लिए बिग बी रहेंगे।