वैश्विक बाजार में सोना और चांदी में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए यह शानदार मौका है।
आज सोना 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,640.00 रुपए पर है। वहीं चांदी की चमक भी फिकी पड़ी है। एक किलो चांदी 3.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,100.00 रुपए पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,460.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,870.00 रुपए में मिल रही है।
