देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार के कारण बाहर से आने वाले बड़े वाहनों पर शहर में प्रवेश पर लगाए गए बैन पर कुछ ढील दे दी गई है. वहीं, 27 नवंबर से CNG और इलेक्ट्रिक वाहन शहर में एंट्री कर सकेंगे. साथ ही अन्य वाहनों पर आगामी 3 दिसंबर तक पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्कूलों को 29 नवंबर से खोलने और सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्राम होम भी खत्म करने का ऐलान किया है.
बता दें कि इससे पहले राजधानी में बाहर से आने वाले जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी अन्य ट्रकों के प्रवेश पर 26 नवंबर तक रोक लगा दी गई थी. वहीं. प्रदूषण के लेवल में सुधार के बाद CNG और इलेक्ट्रिक वाले ट्रकों को एंट्री करने की छूट देने की घोषणा की गई है. इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण के हालातों में सुधार को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को भी 29 नवंबर से खोलने का ऐलान किया है.
