अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित कार्ते परवान गुरुद्वारे के पास विस्फोट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि विस्फोट के तुरंत बाद गुरुद्वारे आस पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कि यह विस्फोट कैसे हुआ और न ही अभी इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन की तरफ से नहीं ली गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय यह विस्फोट हुआ उस दौरान कार्ते परवान गुरुद्वारे के अंदर करीब 100 लोग मौजूद थे. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और विस्फोट की घटना के बाद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
