बॉलीवुड: अभिनेता शहबाज खान जो कि बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर अपनी अगल पहचान बना चुके है, अपनी फिल्म की शूटिंग की सिलसिले में जम्मू पहुंचे अभिनेता ने मंदिरों के शहर के मुरीद हो गए। अभिनेता शहबाज खान ने कहा कि जम्मू काफी खूबसूरत शहर है और यहां पर फिल्मों की शूटिंग नियमित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में फिल्मों की शूटिंग होने से लोगों के व्यवसाय मिलेगा और शहर की खूबसूरती बड़े परदे पर दिखेगी।
शहजाब खान ने कहा कि जम्मू बड़ा खूबसूरत शहर है और मैंने पहले भी इस शहर में शूटिंग की है। कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां पर अब नियमित रूप से फिल्मों की शूटिंग हो। सरकार भी जम्मू-कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग को शुरू करने के प्रयास कर रही है जो एक सकारात्मक पहल है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जम्मू के कलाकारों के साथ काम करने को मौका मिला, यहां के कलाकार काफी प्रतिभाशाली हैं। आज युवाओं के पास अपनी प्रतिभा दिखाने के बड़े मंच है। ओटीटी प्लेटफार्म तेज से उभर रहा है।