IND vs NZ 2nd Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन का स्कोर किया है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (150), अक्षर पटेल (52) और शुभमन गिल (44) ने सबसे बड़ी पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने चटकाए।
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहद ख़राब हुई। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दिन के अपने पहले ही ओवर में भारत को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने पहले चौथी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया।
भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
अक्षर पटेल ने मुश्किल परिस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 113 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ 150 रन पूरे किए और उसकी अगली ही गेंद पर एजाज पटेल को विकेट थमा बैठे थे।