महाराजगंज: महाराजगंज केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता स्वच्छता कार्यक्रम को देखते हुए, आज महाराजगंज सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने नगर में नगर पालिका द्वारा निर्मित कार निवास मार्केट का उद्घाटन किया ! महाराजगंज नगर तिराहे से सटे बलिया पुल के किनारे नगर पालिका के द्वारा नवनिर्मित मार्केट जिसमें मीट और मछली ,मुर्गे की बिक्री होगी जिससे सड़क के किनारे स्वच्छता रहेगी और सड़क पर आने जाने वाले आम नागरिकों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी!
प्रायः देखा जाता था कि शाम के समय बलिया पुल के किनारे मांस मछली की खरीदारी करने वालों की गाड़ियों की वजह से सड़क पर जाम लग जाता था! लेकिन इस नए मार्केट का उद्घाटन करने से इस समस्या से भी जनता को निजात मिलेगी !इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जॉयसवाल, अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह, सभासद व नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, वीरेंद्र लोहिया,आकाश श्रीवास्तब, मोहित मद्धेशिया, सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, सहित तमाम सभासद, नगर पालिका कर्मचारी व्यवसायी मौज़ूद रहे।
