बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के लखना गांव के तालाब में बृहस्पतिवार की सुबह 11 गोवंशीय पशुओं के शव उतराते दिखाई दिए। ग्रामीणों के बताने पर इसकी सूचना प्रधान विजय शंकर पाठक ने ब्लॉक और तहसील के उच्चाधिकारियों को दी। लेकिन कोई अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं, एसडीएम अमृत पाल कौर ने बताया कि यह बीडीओ और प्रधान की जिम्मेदारी है।
शुक्रवार की सुबह समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय तालाब पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के साथ गोवंशीय पशुओं को तालाब से निकालने और तालाब की सफाई करवाते हुए ऐसे कुकृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
लखना गांव के सार्वजनिक तालाब में 11 गोवंश के शव उतराते मिलने के मामले की जांच करने शुक्रवार को जिलाधिकारी व एसपी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने अपने सामने सभी पशुओं को तालाब से बाहर निकलवाकर उनका पोस्टमार्टम कराया।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि खेतों को नुकसान से बचाने के लिए छुट्टा जानवरों को जलकुंभी युक्त तालाब में कूदने पर विवश कर दिया होगा। इसमें फंसकर उनकी तालाब में डूबकर मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा जांच कर कार्रवाई होगी।