सिंगापुर : सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर मंडाई वन्यजीव से दो शेर अपने पिंजड़े से बाहर निकल आए। चांगी हवाई अड्डे पर उस समय दशहत फैल गई। दोनों को बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर बंदूक का इस्तेमाल करना पड़ा। शेर फिलहाल यहां मंडाई वन्यजीव समूह की देखरेख में बेहोशी की अवस्था से बाहर आ गए। इन्हें एक कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था।
हालांकि, ये शेर कंटेनर के आसपास लगाए गए जाल के भीतर ही रहे। एयरलाइन के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। एसआईए ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है लेकिन तत्काल प्राथमिकता शेरों की ‘सलामती’ है। प्रवक्ता ने कहा कि शेरों को मंडाई के जानवर पृथकवास केंद्र तक ले जाने के लिए बेहोश करना जरूरी था।
खबर के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शेरों को किस स्थान से कहां ले जाया जा रहा था लेकिन ये दोनों उन सात शेरों में शामिल हैं जिसे ले जाने की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। ऐसी खबर है कि एक शेर बाहर निकलने पर पिंजरे के ऊपर लेट गया था।