बैंक हड़ताल: बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव और बैंकों के निजीकरण के लिए किए जाने वाले बैंकिंग कानून में संशोधन के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में इन दोनों दिन शहर के सभी सरकारी बैंकों में ताले लटके रहेंगे और बैंकिंग संबंधी सभी काम ठप रहेंगे। हालांकि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक प्रशासन ने सभी एटीएम में कैश भर दिया है।
बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग है कि जब सरकारी बैंक फायदे में चल रहे हैं तो उन्हें क्यों निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में मांग है कि बैंकिंग संशोधन बिल को वापस लेना चाहिए।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल के विरोध में सभी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में इकट्ठा होंगे। इसके बाद सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कन्वेनर यूपीएन सिंह और उत्तरप्रदेश बैंक इंप्लाइज यूनियन गोरखपुर इकाई के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल की वजह से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे। इसमें कर्मचारी के अलावा अधिकारी संवर्ग भी शामिल होगा।