बैंक हड़ताल: बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव और बैंकों के निजीकरण के लिए किए जाने वाले बैंकिंग कानून में संशोधन के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में इन दोनों दिन शहर के सभी सरकारी बैंकों में ताले लटके रहेंगे और बैंकिंग संबंधी सभी काम ठप रहेंगे। हालांकि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक प्रशासन ने सभी एटीएम में कैश भर दिया है।
बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग है कि जब सरकारी बैंक फायदे में चल रहे हैं तो उन्हें क्यों निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में मांग है कि बैंकिंग संशोधन बिल को वापस लेना चाहिए।
लखनऊ में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और निजीकरण को रोके जाने की मांग की। इसी तरह शुक्रवार को हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) के सामने बैंककर्मी प्रदर्शन करेंगे। दोनों प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में बैंककर्मियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।