प्रीति जिंटा: डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है। उन्हें उनके अभिनय के लिए जाना जाता हैं। प्रीति ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से प्रीति फिल्मों से थोड़ी दूर हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा दो जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं और इन दिनों अपने नवजात बच्चों जय और जिया के साथ अमेरिका में अपने घर पर वक्त बिता रही हैं।
प्रीति अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इससे पहले प्रीति जिंटा ने अपने मां बनने की खुशी को फैंस के साथ शेयर किया था और लिखा था, मैं आज आप सभी के साथ हमारी अच्छी खबर शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है।
प्रीति भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। अब प्रीति जिंटा ने अपने घर की खेती की एक वीडियो साझा की है। वीडियो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘घर की खेती। पिछले कुछ महीनों में हम बच्चों के साथ घर पर रहे हैं और सभी योजनाओं, सभी यात्राओं और सभी कार्यक्रमों को टाल दिया है। इस साल (आईपीएल बायो बबल-ट्रैवल क्वारंटाइन इत्यादि) में रहना कठिन रहा, लेकिन मुझे अपने अमेजिंग पेड़-पौधों को बढ़ाने और फलने-फूलने के अलावा और कुछ भी नहीं मिला, हमने इन्हें 2019 में लगाया था।
अब ये बड़े हो गए हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं और इसलिए इन्हें आप सब के साथ शेयर करना पड़ा। अगर आप किसी भी तरह से घर में पेड़ लगाएं, सही और उपयुक्त देखभाल करें, ताकि आप सब देखे की सब्र का फल मीठा होता है। अगर आप कोई भी पौधा लगाएं और उसे प्यार दें, उसकी देखभाल करें तो वो ज़रूर इस केले के पेड़ की तरह बढ़ेगा और फल देगा।