छुट्टी: देश में आईफोन का निर्माण करने वाली फॉक्सकॉन कंपनी मे कुछ दिन पहले फूड प्वाॅइजनिंग की घटना हो गयी थी उसके बाद से कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी में कांचीपुरम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉक्सकॉन कंपनी के प्लांट में पांच दिनों की छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि, फॉक्सकॉन और एपल ने मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
फॉक्सकॉन प्लांट में पिछले हफ्ते फूड प्वॉइजनिंग की घटना के बाद 150 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके विरोध में पुलिस ने राजमार्ग जाम करने वालेे दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया था। संयंत्र में आईफोन 12 का निर्माण होता है।तमिलनाडु में उद्योग सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्लांट में कामकाज पिछले शनिवार से ही बंद है और रविवार तक बंद रहेगा।
इस तरह कुल नौ दिन का कामकाज प्रभावित होगा। मंगलवार को फैक्टरी में एक भी श्रमिक नहीं दिखे और गेट पर पुलिस के वाहन खड़े रहे। प्लांट में दिसंबर, 2020 में भी वेतन और भत्ते की मांग को लेकर श्रमिकों ने तोड़फोड़ की थी। इससे कंपनी को 6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था।
एपल ने सबसे उन्नत आईफोन 13 का निर्माण (असेंबल) भी देश में शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया और चेन्नई स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में आईफोन 13 बनने लगा है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि फॉक्सकॉन एपल की सबसे बड़ी सहयोगी विनिर्माता कंपनी है। देश में आईफोन 13 का निर्माण होने से घरेलू बाजार में इसकी कीमतें नीचे आएंगी और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। अगले साल की शुरुआत में मेक इन इंडिया के तहत बने ये स्मार्टफोन बाजार में आ जाएंगे।