Pornography Case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा जो की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं, राज कुंद्रा को इस साल अश्लील वीडियो बनाने और उसे एक ऐप के माध्यम से प्रदर्शित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद विवादों में फंसते जा रहे थे और बॉम्बे हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इस केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे थे और इस मामले में कई लोगों के नाम सामने आ रहे थे। लगभग तीन महीने जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा की जमानत मंजूर हो गई। फिलहाल कुछ ही दिन पहले राज कुंद्रा को बेल मिल गई है। जिसके बाद उन्होंने पोर्नोग्राफी मामले में अपना स्टेटमेंट जारी किया था।
पोर्नोग्राफी में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई थी। पोर्नोग्राफी केस के बाद से राज कुंद्रा ने मीडिया और सोशल मीडिया दोनों से ही दूरी बना ली थी। जिसके बाद पहली बार राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए सफाई दी थी। अब इसके बाद शिल्पा ने भी अपने पति राज कुंद्रा के सपोर्ट में ट्वीट किया है।
देखिये क्या कहा था राज कुंद्रा ने-
हाल ही में राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में अपनी सफाई देते हुए ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया था। इस स्टेटमेंट में राज कुंद्रा ने लिखा, मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। मैं कहना चाहता हूंं कि मैं अपनी जिंदगी में कभी बी ‘पोर्नोग्राफी’ को प्रोडक्शन या फिर डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल नहीं हुआ हूं। ये पूरा मामला सिर्फ मुझे फंसाने के लिए था। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जहां सच्चाई की जीत होगी। इसी के साथ उन्होंने मीडिया से इस मामले में दखल न देने और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की थी।
शिल्पा ने किया ये ट्वीट-
राज कुंद्राकी पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में शिल्पा ने विंस्टन चर्चिल (यूके के पूर्व प्रधानमंत्री) का लिखा हुआ एक कोट ट्वीट किया है। ये कोट है, सच अकाट्य (जो बदला न जा सके) होता है, द्वेष इस पर हमला कर सकता है, जानकारी न होने पर इसका उपहास बनाया जा सकता है, लेकिन आखिर में सच सामने आ ही जाता है।