हड़कंप: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चूंकि ममता बनर्जी एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की दो रिवॉल्वर चोरी कर ली गई है। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल और कुछ रुपये भी गायब हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, बुधवार को असम से ट्रेन में वापस आ रहे ममता बनर्जी के सुरक्षाकर्मियों का एक बैग लापता हो गयाl इसी बैग में सुरक्षाकर्मियों के 2 रिवॉल्वर भी रखे हुए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी फ्लाइट से गुवाहटी जा रही थीं। फ्लाइट में उनके साथ सिर्फ दो ही सुरक्षाकर्मियों को जाने की अनुमति थी। ऐसे में बाकी के 12 सुरक्षाकर्मी ट्रेन से पहले ही गुवाहाटी पहुंचे गए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंदिर में पूजा और दर्शन करने गई थीं।
वापसी में यही 12 सुरक्षाकर्मी ट्रेन से कोलकाता वापस आ रहे थे। बुधवार की सुबह कूचबिहार स्टेशन में सुरक्षाकर्मियों का पता चला कि एक बैग गायब है, पश्चिम बंगाल पुलिस और रेल पुलिस की मदद से छानबीन कर बैग को तलाशने का काम जारी है
इससे पहले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की रैली में भी चोरी का मामला सामने आया था। रैली में चन्नी की रैली में सुनने आए दो लोगों के पैसे और मोबाइल गायब हो गए थे। इसके अलावा पचास हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग भी कई गई थी। फिलहाल इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं गया है।
