महाराजगंज: महाराजगंज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार राय मैं हमराही थाना कोतवाली के वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधी को मुखबिर की सूचना पर एक बार की दबिश देकर घर-घर कर गिरफ्तार कर माली न्यायालय को सुपुर्द किया गया है! अभी उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त सलामत अंसारी पुत्र समतुल्लाह निवासी बभनौलि थाना पनियरा ने बताया कि उनका एक गिरोह है जो वाहन चोरी लूट चुनौती आदि कई प्रकार के अपराध करता है!
गिरोह का मुखिया अभियुक्त ही है और उसके अन्य सदस्यों में क्रमश:1- अयूब अंसारी 2-इमरान अली 3- समीर अंसारी 4- जाहिर थाना पनियरा 5- सद्दाम पुत्र शमसुद्दीन 6- आकाश 7- अजय राजभर समेत यह लोग गिरोह चलाते थे! इस गिरोह के द्वारा पिछले कुछ महीनों में हीरो स्प्लेंडर प्लस ,एचएफ डीलक्स, पल्सर गाड़ी ,हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट ,सीडी डॉन ,एक हीरो होंडा स्कूटी एक्टिवा और कई गाड़ियां चुराकर यह लोग नेपाल में बेचा करते थे! पिछले जुलाई में एक स्कूटी लूट के दौरान इस गिरोह के द्वारा स्कूटी सवार हुए सिर पर लोहे की रॉड से मार दिया गया था और वह जमीन पर गिर गया था और कुछ दिनों बाद उसकी मृत्यु भी हो गई थी इस मामले में परा पुलिस उसे ढूंढ रही थी! पूछताछ में पता चला कि इसके साथ का रहने वाला ही राजेंद्र पुत्र राम भरण जोकि समलैंगिक था और अभियुक्त के साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे किसी बात पर नाराजगी की वजह से अभियुक्त ने राजेंद्र को बभनौली में चाकू मार दिया था!
अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 497/21,धारा 379,411,413,414,417,450,488,489 एवं मुकदमा अपराध संख्या 574/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया!
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय
2-उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह
3-उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
4-हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे
5-कांस्टेबल राजीव यादव
6-कांस्टेबल अब्दुल कादिर
7-कांस्टेबल श्रींजय यादव