ओमिक्रॉन संक्रमण: देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यों ने कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात में भी कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वर्तमान में कोरोना स्थिति को देखते हुए 25 दिसंबर से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
गुजरात में शुक्रवार को 98 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं। साथ ही राज्य में 13 नए ओमिक्रॉन मामले भी सामने आए हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, यहां कोरोना के नए वैरिएंट के अब तक कुल 43 मामले सामने आए हैं।