Harnaaz Sandhu: भारत की शान 21 साल की हरनाज ने ‘मिस यूनिवर्स 2021’ की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने इस ताज को अपने नाम भी किया, जिसके बाद से ही हर तरफ हरनाज संधू की तारीफ हो रही है। हरनाज संधू इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
हरनाज पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री हैं लेकिन वह बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं। उनका ये सपना भी जल्द ही पूरा हो सकता है। हरनाज ने मीडिया संग बातचीत हुई तो हरनाज ने बताया है कि वह किस अभिनेता के साथ रोमांस करना चाहती हैं। हरनाज से जब पूछा गया कि वह किस खान के साथ रोमांस करना चाहती हैं। इस पर उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम लिया।
हरनाज संधू ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलता है तो ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा हो जाएगा। वो जिस तरह से अपने किरदार में ढल जाते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है। वह अपने हर किरदार को जीते हैं। हर कलाकार के लिए ये बहुत जरूरी है कि वह अपने किरदार को समझे और फिर उस पर परफॉर्म करे।’
इसके आगे हरनाज ने कहा, ‘मैं शाहरुख खान से प्यार करती हूं। वह जितनी मेहनत करते हैं अब उनती मेहनत मैं करने वाली हूं। उन्हें देखकर मुझे हमेशा लगता है कि वह जमीन से जुड़े रहते हैं। उन्होंने हमेशा सफलता हासिल की है। वो एक अद्भुत कलाकर के साथ-साथ अद्भुत इंसान भी हैं।’
