कोरोना वायरस अपडेट: ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीच कोरोना मामले के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रहे संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार के आंकड़े की तुलना में 44 फीसदी अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 302 लोगों की मौत भी हुई। देश में कुल मृतकों की संख्या 4,80,592 हो गई, जबकि अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,48,08,886 हो गई।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि हालात पिछली लहर जैसी होने वाली है। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 मामले सामने आए हैं वहीं अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में 76 फीसदी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 238 ओमिक्रॉन मरीजों के साथ दिल्ली एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है जबकि 167 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। वहीं 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है।