कानपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात के जनपद में लोगों को 639 करोड़ रुपये की 87 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके लिए कलक्ट्रेट मैदान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां गुरुवार को पूरी कर ली गई हैं। परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गुरुवार को पूरे दिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ऑफिसर सभा स्थल पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते नजर आए। वहीं डीएम जेपी सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार व कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास की शिला पट्टिकाएं सही प्रकार से लगवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 12:20 बजे कलक्ट्रेट मैदान पहुंचेंगे। यहां पर सीएम 639 करोड़ रुपये की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कलक्ट्रेट में बैठक के बाद डीएम, एसपी केके चौधरी, सीडीओ सौम्या पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। इस दौरान एएसपी घनश्याम चौरसिया, एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे। कानपुर देहात के माती मुख्यालय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी में तीन एएसपी, आठ सीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गैर जनपदों से काफी फोर्स बुलाया गया है।