सोनू निगम कोरोना संक्रमित: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। बॉलीवुड में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपनी दस्तक दे दी है। बीते दिनों जहां करनी कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना का शिकार हुई थी। तो वहीं कपूर खानदान में भी कोरोना का बम फूटा था।
फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी कोरोना वायरस से बच नहीं पा रहे हैं। बीते कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर सोनू निगम का नाम भी जुड़ गया है। सोनू निगम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सोनू निगम के साथ उनका बेटा नीवान और पत्नी मधुरिमा निगम भी कोराना वायरस से संक्रमित हैं।
सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और वह वहीं पर क्वारंटीन में हैं। सोनू निगम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर यह खबर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लोगों को अपना ध्यान रखने की बात कही है। जिसमें उन्होंने कहा ‘आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। काफी लोगों को ये बात पता है और काफी लोगों को नहीं पता। लेकिन ये भी सच है कि मुझे नहीं लग रहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं।
मैं दुबई में हूं। मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था।’ इसके आगे सोनू निगम ने कहा, ‘लेकिन जब मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, तो मैं पॉजिटिव पाया गया। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा। मैंने कितनी बार वायरल और गले खराब में कॉन्सर्ट किए हैं और उससे तो ये काफी बेहतर है। कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी चल रहा है यानी मैं ठीक हूं। लेकिन मुझे बुरा लग रहा है कि बहुत नुकसान हुआ है। मेरी जगह बाकी सिंगर पहुंचे हैं।’ आखिर में सोनू निगम ने ये भी बताया है कि ‘मेरा बेटा, मेरी पत्नी और मेरी पत्नी की बहन सभी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हम हैप्पी कोरोना पॉजिटिव फैमिली है।’