डवलपमेंट फीस: रेलवे बोर्ड की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, एयरपोर्ट की तर्ज पर अब रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को डवलपमेंट फीस देनी होगी। यह श्रेणियों के हिसाब से अलग-अलग होगी। खास बात यह है कि लखनऊ में गोमतीनगर, चारबाग रेलवे स्टेशनों व लखनऊ जंक्शन पर ही यात्रियों से यह फीस ली जाएगी। इससे रेलवे टिकट 50 रुपये तक महंगा हो जाएगा। हालांकि, यह फीस कब से लागू होगी, इसे लेकर निर्देश नहीं मिले हैं।
रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले वर्षों में यह प्लान बनाया गया कि जिन रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है, वहां यात्रियों को स्टेशन डवलपमेंट फीस (एसडीएफ) देनी होगी। इसके तहत लखनऊ में उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन व पूर्वोत्तर रेलवे के गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इसमें गोमतीनगर स्टेशन का काम चल रहा है, जबकि चारबाग स्टेशन पर निर्माण कार्य किए जाने हैं। इन स्टेशनों के रिडवलपमेंट हो जाने के बाद यात्रियों से 10 रुपये से 50 रुपये तक का चार्ज वसूला जाएगा। इसे टिकट के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि उपनगरीय व सीजनल टिकटों पर इसे नहीं लगाया जाएगा।
अनारक्षित श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को 10 रुपये स्टेशन डवलपमेंट फीस देनी होगी। इसके तहत पैसेंजर व मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित श्रेणी व मेमू के लिए 10 रुपये देने होंगे। जबकि आरक्षित श्रेणी में स्लीपर क्लास में 25 रुपये और एसी चेयरकार, थर्ड एसी, सेकंड एसी व फर्स्ट एसी वगैरह में 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस चार्ज के लागू हो जाने के बाद प्लेटफॉर्म टिकट पर भी असर पड़ेगा। प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने वालों को भी इसके लिए 10 रुपये चुकाने होंगे।
