कोरोना का कहर: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है।
देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। खतरे को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक लगाई जा रही है। वहीं कई राज्यों में तेजी से प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।
इस अहम बैठक में कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें सबसे पहला स्थान महाराष्ट्र का है, फिर दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक है।
इस कोरोना संक्रमण का शिकार अब पैरामिलिट्री फोर्स पर भी दिखने लगा है, कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब तक 4200 से अधिक जवान संक्रमित हो गए हैं। इनमें सीआईएसएफ के जवान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।