सियासी हलचल: विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी चुनाव को लेकर लखनऊ में सियासी हलचल तेज हो गई है। आज दोपहर को सपा व सहयोगी दलों की बैठक हुई जिसके लिए अलग-अलग दलों के नेता सपा कार्यालय पहुँचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में सहयोगी दलों के साथ बैठक की। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। इस बैठक के बाद सीटों की संख्या पर संयुक्त मुहर लग जाएगी और इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
उधर, शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के घर पहुंच गए हैं। उनके साथ उनके पुत्र आदित्य यादव भी हैं। बताया जा रहा है कि सपा ने 40 उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। जल्द ही इनकी भी घोषणा कर दी जाएगी।
सपा का राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों के साथ गठबंधन है। पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटें शामिल हैं। इसमें राष्ट्रीय लोकदल को करीब 35 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि सपा करीब छह उम्मीदवारों को रालोद के टिकट पर मैदान में उतारने की तैयारी में है।