कोरोना विस्फोट: दिल्ली में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए तैयारियों में जुटी है। जिसके चलते डीडीएमए ने राजधानी में कुछ और पाबंदियां लगाई हैं। खतरे को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक लगाई जा रही है।
वहीं कई राज्यों में तेजी से प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसl बैठक में कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें सबसे पहला स्थान महाराष्ट्र का है, फिर दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक है।
देश में कोरोना महामारी का प्रसार अब भाजपा के दिल्ली मुख्यालय तक पहुंच गया है। यहां के कम से कम 50 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर जारी है। 1 जनवरी से 12 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस के 1700 जवान संक्रमित हो गए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हल्के लक्षण के साथ संक्रमण है।