कोरोना वैक्सीनेशन: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़े के अनुसार पूरी दुनिया में एक सप्ताह में कुल 1.80 करोड़ लोग संक्रमित हो गए हैं। यानी कि एक सप्ताह में कुल संक्रमितों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
वहीं भारत की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। दक्षिण के राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों की बात करें तो असम में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 160 करोड़ के पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है।भारत ने 7 जनवरी को वैक्सीनेशन ने 150 करोड़ का आंकड़ा छुआ था l भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था l इससे पहले 7 अगस्त 2021 को देश में वैक्सीनेशन ने 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ था l
