रूस और यूक्रेन: यूक्रेन और रूस दोनों देशों के बीच सात दिनों से संग्राम चल रहा है। बुधवार को दोनों के बीच अगले दौर की वार्ता होने की संभावना है। रूस और यूक्रेन में चल रही जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुतिन की गलती रूसी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगी।
जानिए उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें..
1.अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को अमेरिकी संसद में बड़ा एलान करते हुए कहा कि, अमेरिका रूस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब कोई भी रूसी विमान अमेरिका में नहीं घुस सकेगा।
2.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे।
3.बाइडन ने कहा कि पूरा यूरोपीय संघ मिलकर काम कर रहा है। हम पुतिन और उनके सहयोगियों की सम्पत्ति को जब्त कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।
4.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के लिए 100 करोड़ डॉलर की मदद देने का एलान भी किया।
5.अपने संबोधन के दौरान जो बाइडन ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया कि हम रूस के खिलाफ हर तरह के प्रतिबंध लगाएंगे लेकिन युद्ध के लिए अपनी सेना को नहीं भेजेंगे।
6.बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम नाटो की धरती पर कभी भी किसी को कब्जा करने नहीं देंगे। नाटो की जमीन की हर हाल में रक्षा करेंगे। इसके एक इंच पर भी किसी को कब्जा करने नहीं देंगे।
7.अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ एक जुट होकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पुतिन की तानाशाही रोकने के लिए ये देश हर कदम उठा रहे हैं। यूरोपीय संघ के देश रूस में शासन करने वाले लोगों की नावों, उनके लग्जरी अपार्टमेंट, निजी जेट विमानों को जब्त कर रहे हैं।
8.बाइडन ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास से हमने यह सीखा है कि जब तानाशाह को उनके आक्रमण की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है तो वे ज्यादा अराजक हो जाते हैं। जिसकी कीमत दुनिया के अन्य देश उठाते हैं।
9.बाइडन ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था ने पिछले साल अमेरिका में 6.5 मिलियन से अधिक नए रोज़गार सृजित किए। एक साल में पहले से कहीं अधिक नौकरियां सृजित हुईं।
10.बाइडन ने कहा कि हम कोविड टेस्ट टू ट्रीट पहल शुरू कर रहे हैं ताकि लोग किसी फार्मेसी में टेस्ट करवा सकें और यदि वे पॉजिटिव हैं तो बिना किसी लागत के एंटीवायरल दवा मौके पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
