देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, इसी बीच देश में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से कम होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में जहां भारी कमी हो रही हैं वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 6561 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या घटकर 77,152 हो गई है। इस तरह सक्रिय केस 0.20 फीसदी रह गए हैं।
बीते 24 घंटे में 142 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 5,14,246 मौतें हो चुकी हैं। देश में कोविड मृत्यु दर अब 1.20 फीसदी हो गई है।
कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। इसके मुताबिक, रेस्तरां और सिनेमा हॉल को रियायत देने का फैसला किया गया है। राज्य में अब रेस्तरां और सिनेमा हॉल 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।