यूपी एमएलसी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के बाद यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एमएलसी चुनाव प्रकिया के तहत आज नामांकन का आखिरी दिन था। एटा-कासगंज- मथुरा-मैनपुरी के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र एमएलसी (सदस्य विधान परिषद) चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूसे चले।
सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह का नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद भाजपा और सपा समर्थक आमने-सामने आ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही मारपीट होने लगी।
मथुरा-कासगंज-मैनपुरी और एटा के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस सीट पर दो सदस्य चुने जाते हैं। 15 और 16 मार्च को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरकर जमा नहीं किया। जबकि 17 से 19 तक होली और 20 को रविवार का अवकाश रहा था। इसे देखते हुए नामांकन की तिथि 21 मार्च तक बढ़ाई गई थी।
