मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महराजगंज: संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मण्डल रेखा दिवाकर तथा उप शिक्षा निदेशक अवधेश यादव ने संयुक्त रूप मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के कुछ खास बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके वहाँ पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था , कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरों, वायस रिकॉर्डर, स्ट्राँग रूम, कन्ट्रोल रूम, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, साफ – सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
क्योंकि पूरे प्रदेश में 24 मार्च दिन गुरूवार से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो रही है । जिसको मद्देनजर रखते हुए उक्त दोनों जिम्मेदारों ने जिले के मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा केन्द्र सीताराम इण्टर कालेज सिंदुरिया , रामनारायण फूलबदन इण्टर कालेज भागाटार, जयकुंवरि देवी इण्टर कालेज मिठौरा, हरिशंकर तिवारी दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज जमुई पंडित सहित अन्य केन्द्रों का भी दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ सकुशल एवं सुचिता के साथ बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने का कड़ा निर्देश दिया ।
