तैयारी: 13 मार्च को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने योग महोत्सव 2022 की शुरुआत की थी, जिसका समापन सौ दिन बाद आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलने वाले सौ दिवसीय इस महोत्सव में सौ शहर और सौ संगठन शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने गुरुवार को लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम ‘योग उत्सव’ मे जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्र सरकार 75 हेरिटेज और प्रतिष्ठित स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है। आज लाल किले पर हजारों लोगों ने 21 जून को होने वाले इस कार्यक्रम से 75 दिन पहले योग अभ्यास किया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के हिस्से के तौर पर आयोजित हुए योग उत्सव में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, संसद सदस्य, विभिन्न देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया और सामान्य योग किया। यहां सोनोवाल ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने 75 विरासत व प्रतिष्ठित स्थानों पर योग करने की योजना बनाई है। मंत्रालय ने कार्यक्रमों का प्रसारण दुनिया भर में सूर्य की गति के साथ करने की तैयारी भी की है। सोनोवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक सूर्य, एक धरती’ अभियान से जुड़ा हुआ है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिड़ला ने योग को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा और इसके महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों के प्रति आभार जताते हुए बिड़ला ने कहा कि मैं सभी हिस्सेदारों से अपील करता हूं कि आने वाले दिनों में इस अभियान में संयुक्त प्रयास करें और लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।