विशेष मुलाकात: भारतीय थल सेना के प्रमुख के रूप में पदाभार संभालने के बाद ही नवनियुक्त थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों के बीच आगामी रणनीति को लेकर अहम बातचीत हुई। आपको बता दे कि जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को ही थल सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। नियुक्ति के बाद यह उनकी रक्षा मंत्री के साथ पहली मुलाकात है। जनरल मनोज पांडे ने पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे की जगह ली है।
वह कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है जिसे मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं।
भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने देश की सुरक्षा और अखंडता को कायम रखने के कार्य में बखूबी काम किया है। उन्होंने कहा था, भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह सभी सहयोगी सेवाओं के साथ समन्वय में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे पूर्ववर्तियों के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा, ‘भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है और हम जब दूसरे पक्ष से बात करेंगे तो हमें हल मिलेगा। हमें विश्वास है कि दूसरे पक्ष से बात करते हुए हमें चल रहे मुद्दों का समाधान मिलेगा l
