यूपी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है l पार्टी दूसरी बार सत्ता से दूर चली गई है और इसके बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह कम होता दिख रहा है l यही नहीं पार्टी में कई नेता पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और इसमें आजम खान और शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी जगजाहिर है l
इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ से सिद्धार्थनगर जाते समय हाईवे पर स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। हम लोग जनता के बीच रहकर मेहनत करेंगे और दोबारा सरकार बनाएंगे। सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है।
उन्होंने अलग-अलग जगहों पर हुए स्वागत कार्यक्रमों में कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस तरह से यह सरकार मनमाना निर्णय लेकर जनता को परेशान कर रही है, यह उचित नहीं है। सपा कार्यकर्ता लोगों के हित में कार्य करने में लगे हैं। जिस तरह से प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है, यह उचित नहीं है। प्रदेश में सभी वर्गों के लोग प्रेम भाव से रहें ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए।
