सर्वदलीय बैठक: सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान सभा में सर्वदलीय बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को छोड़कर बाकी सभी दलों के विधायक दल के नेता शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पार्टी के नेताओं से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलवाने में मदद की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में कांग्रेस व सपा सहित सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सपा से इंद्रजीत सरोज, बसपा से उमाशंकर सिंह, कांग्रेस से आराधना मिश्रा उर्फ मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शामिल हुए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सपा के विधानमंडल दल की बैठक के चलते सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बजट में किसानों व महिलाओं पर फोकस हो सकता है। प्रदेश का बजट सत्र 23 मई से शुरू हो रहा है। जो कि छह दिनों का होगा। 26 मई को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा।