फरेंदा, महाराजगंज: साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों की मदद में फरेंदा साइबर हेल्प डेस्क की पुलिस पीड़ित के रूपए वापस लौट आने की कोशिश में लगी है। शर्त यह है कि साइबर ठगी की शिकायत निर्धारित समय सीमा के भीतर की गई हो। थाना क्षेत्र फरेंदा के शुभम कुमार ने ऑनलाइन शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनलाइन धोखाधड़ी से चार हजार सत्तर रुपए उनके खाते से निकासी कर ली गई है।
शिकायती पत्र पर पुलिसअधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश के प्रवेक्षण में नोडल क्राइम अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद महाराजगंज के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्रधिकारी फरेंदा व थाना प्रभारी फरेंदा के निर्देशन में फरेंदा साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक राम किशुन के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी से निकासी की पुरी धनराशि शुभम कुमार के खाते में वापस जमा कराई गई।
उन्होंने कहा किस साइबर ठगी के शिकार होने पर 24 घंटे के भीतर शिकायत करना जरूरी होता है यदि किसी के अकाउंट से खरीदारी या फिर वॉलेट में रुपए ट्रांसफर करने के मामले में साइबर ठगी का शिकायत आता है तो साइबर सेल उनका पैसे को होल्ड कराकर अकाउंट में वापसी करा देता है।टीम में कंप्यूटर आपरेटर हेड कॉन्स्टेबल अजीत यादव, कॉन्स्टेबल राजेश मिश्रा व महिला कॉन्स्टेबल प्रिया सिंह शामिल रही।