फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट
महराजगंज: नगर पंचायत आनन्द नगर में इस समय निर्माण कार्य घटिया सामग्री द्वारा कराया जा रहा हैं बताते चले नगर पंचायत द्वारा पुराना अस्पताल में सी सी रोड बनाने का काम हो रहा हैं बन रही सड़क में इतने घटिया इट का प्रयोग किया जा रहा हैं कि दुर्मुश का प्रयोग होने से पहले ही इट चूर चूर हो जा रहा हैं, सड़क की मजबूती में ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं जनता की गाढ़ी कमाई को जिम्मेदारों की मिली भगत से ठेकेदार पानी मे बहा रहा है नगर पंचायत में बैठे जिम्मेदार कुछ कमीशन के लिए ठीकेदार को भ्रष्टाचार करने को खुली छूट दे रखे हैं नियमो को ताख पर रख कर निर्माण कार्य मे अधिकारियों की मिली भगत का फायदा ठेकेदार उठा रहे हैं इससे जनता को खामियाजा भुगतना पड़ेगा, वहां मौजूद राजगीर मिस्त्री ने बताया कि निर्माण कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते ठीकेदार कमलेश शर्मा द्वारा कराया जा रहा हैंl