यूपी विधान परिषद चुनाव: यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को वोटिंग होगी, यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है l इन सीटों के लिए 9 जून नामांकन की अंतिम तारीख है l उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत लगभग तय है।
भाजपा ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जिन नौ उम्मीदवारों को टिकट दिया है। उनमें से सात मंत्री हैं। भाजपा ने घोषणा से पहले सात नाम फाइनल कर लिए थे l जबकि दो सीटों के लिए अपर्णा यादव, अश्वनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, मोहित बेनीवाल, संगीत सोम और सुरेश राणा के नामों पर मंथन किया जा रहा था l पर अब भाजपा ने बुधवार को विधान परिषद चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेकर भाजपा में शामिल हुईं यादव परिवार की छोटी बहू व सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के समय कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा अपर्णा को विधानसभा का टिकट दे सकती है पर उन्हें मौका नहीं मिला। प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया। अब विधान परिषद चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। अपर्णा प्रदेश में लगातार भाजपा का प्रचार कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी चुनाव का टिकट नहीं दिया गया है।