लखनऊ: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर यूपी में जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। गोरखपुर, जौनपुर, बलिया, लखनऊ, वाराणसी, मथुरा, गाजीपुर, फिरोजाबाद, ग्रेटर नोएडा, रायबरेली, उन्नाव और कुशीनगर समेत अन्य कई जिलों में उपद्रव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदेश के कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुये लखनऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश शुक्रवार रात रेलवे, बस स्टेशन, हास्टल व स्टेडियम के पास पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस डयूटी लगा दें। जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि चारबाग बस और रेलवे स्टेशन के आस पास पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई हे।
कोचिंग सेंटर के साथ ही ऐसे हर स्थान पर पुलिस चौकसी बढ़ाने को कहा गया है जहां युवाओं का ज्यादा आना-जाना रहता है। पांचों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी को भी कई निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा पुलिस शनिवार को जहां लोग विरोध प्रदर्शन करते दिखेंगे तो उन्हें हिदायत भी दी जायेगी कि अगर किसी ने सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने अथवा किसी भी प्रकार की अराजकता करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।