Uttar Pradesh

यूपी: रुटीन चेकअप के बाद आजम खां दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के ICU में भर्ती, हार्ट की समस्या, उनकी अभी हालत स्थिर

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर से विधायक आजम खान का ह्रदय संबंधी परेशानी के चलते उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे आजम खान के स्वास्थ्य पर नजर बनाए है। आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर से विधायक आजम खान को रुटीन चेकअप के बाद मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रुटीन चेकअप के दौरान आजम खान ने सीने में जलन और सांस लेने में दिक्कत आने की समस्या बताई।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की पत्नी डॉ. तज़ीन फात्मा ने बताया कि रूटीन चेक अप के लिए गंगाराम अस्पताल में आए थे जहां डॉक्टर्स ने हार्ट में ब्लॉकेज बताई, जिसके लिए एंजियोप्लास्टी कराकर एक स्टंट डाला गया है। अब तबीयत बेहतर है और डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। एक या दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

Most Popular

To Top