Sport

IND vs SA 2nd T20: आज होगा भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA 2nd T20: रविवार (दो अक्तूबर) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर दूसरे मैच के साथ ही अपनी धरती पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज जीतने पर है। टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीतने का मौका है।

भारतीय टीम ने पहला टी20 जिस अंदाज से अपने पक्ष में किया था उसको देखते हुए यह उतना मुश्किल नहीं लगता है। दूसरी ओर, तेंबा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी पलटवार करना चाहेगी। उन्हें उम्मीद होगी कि वह टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर लक्ष्य हासिल करें।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह आठवीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इनमें भारत ने तीन और दक्षिण अफ्रीका ने दो बार सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं। भारत ने तीनों बार दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराया है, लेकिन अपने घर में वह कभी नहीं जीत पाया है। दक्षिण अफ्रीका ने 2015-16 में भारत में तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी।

टी-20 विश्वकप लेकर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के अभियान का मुख्य हिस्सा थे। पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से वह तीन सप्ताह पहले आईसीसी इवेंट से लगभग बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम के पास दीपक चाहर भी हैं, जो चोट से उबर चुके हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, बेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Most Popular

To Top