Maharajganj

महराजगंज: निचलौल रोड़ परसामीर गेट के सामने मोटरसाइकिल और कार में टक्कर

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिन्दुरियां थाना क्षेत्र परसा मीर गेट के सामने मोटरसाइकिल और XUVकार में  टक्कर कार सवार महराजगंज से निचलौल के तरफ जा रहे थे। वहीं मोटरसाइकिल सवार परसामीर से रोड़ पर चढ़ रहा था कि कार से सामने से लग गया और मोटरसाइकिल सवार का पैर टूट गया जिसे तुरन्त इलाज हेतु भेजवाया गया। मोटरसाइकिल सवार पिपरा कल्याण का बताया जा रहा है।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। मोटरसाइकिल सवार को इलाज हेतु भेजवाया गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Most Popular

To Top