मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिन्दुरिया नहर के किनारे वर्षों से अवैध कब्जा किये लोगों को बार बार नोटिस व लाउडस्पीकर से एलाउंस के बाद नहीं हटाने पर आज सदर तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता वृजेश सोनी फोर्स के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया मौके पर थानाध्यक्ष नासिर हुसैन कानूनगो जनकराज व लेखपाल मारुति नंदन निगम वह पुलिस कर्मी मौजूद रहे !
