महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा पिपरा नारायण में बिना कार्य कराये ही भुगतान की आईजीआरएस शिकायत पर बिना स्थलीय निरीक्षण किए ही ग्राम विकास ने आख्या प्रस्तुत कर दी। शिकायतकर्ता रविन्द्र पटेल ने 20 जुलाई को आईजीआरएस के माध्यम शिकायत दर्ज कराई थी कि भठहिया पोखरी पर बिना काम करायें ही लाखों रुपए मनरेगा के तहत गलत भुगतान कर दिया जबकि यह पोखरी दो एकड़ 18 डिस्मिसल है और आट पर कहीं मिट्टी नहीं है तथा हदीस के आबादी से दीपमून के घर तक तथा पीडब्ल्यूडी रोड़ तक बना आ सी सी गुडवत्ता पूर्वक नहीं बना जिसमें सप्ताह बाद ही गिट्टी उखड़ गई। बिना स्थलीय निरीक्षण की आईजीआरएस पर आख्या प्रस्तुत कर दी। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अमरेन्द्र राज यादव ने 17अगस्त कों बिना स्थलीय निरीक्षण किए मुझे बिना बताए आख्या लगा दी कि शिकायत कर्ता का आरोप गलत है और एम बी के तहत भुगतान किया गया है तथा आरसीसी रोड़ सही बना है। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।