सिंदुरिया
चौक थाना क्षेत्र के जगपुर उर्फ सलामत गढ़ निवासी एक व्यक्ति ने एक के विरुद्ध लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविन्द्र कुमार मौर्य निवासी जगपुर उर्फ सलामत गढ़ ने बताया कि मैं विद्यालय खोलने के लिए लोन लेना चाह रहा था । इसी बीच हमारी मुलाकात शमशेर अली पुत्र अहमद निवासी बागापार टोला बहेरवा थाना कोतवाली से हुई। शमशेर ने बताया कि मैं लोन एजेंट हूं और आपको कम समय में सरकारी लोन दिलवा दूंगा। जिसका खर्च एक लाख 20 हजार पड़ेगा । मैंने विश्वास कर 45 हजार नकद और 65 हजार गूगल पे के माध्यम से भेज दिया।तथा दस हजार जब मांगे तो मैं दे दिया। कुछ दिन पूर्व शमशेर से कुछ लोगों के साथ मिला तो वह पैसा लेना स्वीकार किया और बोला जनवरी 24 तक काम नहीं हुआ तो मैं पैसा वापस कर दूंगा। लेकिन आज तक नहीं लोन कराया।
थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज के अनुसार पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।