सिंदुरिया
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड मिठौरा के परिषदीय विद्यालयों के 100 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनंद कुमार मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बच्चों को गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर,नक्षत्रशाला एवं रामगढ़ ताल का भ्रमण कराया गया।जिससे बच्चों में विज्ञान एवं पर्यावरण के प्रति वैज्ञानिक एवं तार्किक दृष्टिकोण का विकास हो।
खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तार्किक चिंतन विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित हो रहा है।इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में सर्वप्रथम विकासखंड के कक्षा 6-8 विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के बीच विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे विद्यालय से क्विज प्रतियोगिता के विजयी तीन बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया था।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 बच्चों के शैक्षिक भ्रमण/एक्स्पोज़र विजिट करने का निर्देश प्राप्त है।जिस क्रम में रविवार को100 बच्चों की टीम को एक्सपोजर विजिट के लिए गोरखपुर रवाना किया गया। जिसमें बच्चों के मार्गदर्शन हेतु समस्त एआरपी,विज्ञान विषय के शिक्षक एवं शिक्षिका भी बच्चों के साथ भ्रमण में साथ रहेंगे।