
महराजगंज, 28 अप्रैल 2025: घुघली थाना पुलिस ने नकाब लगाकर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को चोरी के आभूषणों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में 22 अप्रैल की रात हुई चोरी के मामले में की।
घटना के अनुसार, गीता देवी पत्नी जितेलाल के घर अज्ञात चोरों ने नकब काटकर कीमती आभूषण चुरा लिए थे। इस मामले में थाना घुघली पर मुकदमा संख्या 150/2025, धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 28 अप्रैल को ग्राम धरमौली टोला डुमरी के पोखरे के समीप बागीचे से दो आरोपियों—सुखारी (60 वर्ष) पुत्र लालचन्द्र और जितेन्द्र (20 वर्ष) पुत्र सुखारी, दोनों निवासी भिस्वा, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया—को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गए आभूषण, जिनमें सफेद धातु की एक जोड़ी पायल, एक बिछिया, दो जोड़ी झाला बिछिया, एक झुमका, पीली धातु का एक मंगलसूत्र और एक लॉकेट शामिल हैं, बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की।
पुलिस के मुताबिक, सुखारी के खिलाफ पहले भी थाना कोल्हुई में मुकदमा संख्या विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
एसओ कुँवर गौरव सिंह (थाना घुघली), उपनिरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल रफीक अहमद, हेड कांस्टेबल हरेराम सिंह, हेड कांस्टेबल मृत्युंजय राय, कांस्टेबल आशुतोष राय और कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव।
