कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया में पिछले 35 वर्षों से लगातार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। परंपरा के अनुसार, जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व से रामचरित मानस का संपूर्ण पाठ प्रारंभ किया जाता है, जो जन्माष्टमी के दिन तक चलता है।
जन्माष्टमी की रात को सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के तहत बिरहा गायन का विशेष आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 16 अगस्त 2025 की रात्रि 8 बजे से गाजीपुर के सुप्रसिद्ध बिरहा गायक पंचदेव पाण्डेय और आजमगढ़ के चर्चित लोकगायक श्री मीनाक्षी राज के बीच जोरदार मुकाबला होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष, हेमंत शुक्ला नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर ने बताया कि इस भव्य आयोजन में सभी संगीत प्रेमियों का स्वागत है।

