महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस महराजगंज ने सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया।
ओवर स्पीडिंग के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से फरेंदा–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर यातायात पुलिस ने स्पीड राडार गन लगाकर तेज गति से वाहन चलाने वालों की जांच की। तेज रफ्तार या नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया तथा आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।
साथ ही, जनपद के कस्बा फरेंदा में स्कूल और कॉलेज के छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने स्कूल बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान बसों के फिटनेस, बीमा, ड्राइवर के लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स आदि की जांच की गई।
पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को निर्देशित किया कि वे स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, तथा बस में फायर गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखें ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




