महराजगंज: थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिशन शक्ति टीम ने अपनी त्वरित कार्रवाई से मानवता और पुलिस संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है। टीम ने गुमशुदा हुई तीन वर्ष की मासूम बच्ची को सुरक्षित बरामद कर परिजनों से मिलवाया।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को एक तीन वर्षीय बच्ची अपने घर से खेलने के लिए निकली थी, जो खेलते-खेलते *श्री हंस आदर्श लघु विद्यालय, चिउरहा* तक पहुंच गई। उसी समय विद्यालय में *मिशन शक्ति कार्यक्रम* चल रहा था। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम सक्रिय हो गई और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के इलाकों में उसकी पहचान कराई, लेकिन प्रारंभ में परिजनों का पता नहीं चल सका। इसके बाद टीम बच्ची को नगर पुलिस चौकी ले आई, जहां महिला आरक्षी *रेनू मिश्रा* ने उसे सुरक्षित रखा।
खोजबीन के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि बच्ची चिउरहा गांव की हो सकती है। टीम तत्काल गांव पहुंची और पूछताछ की, जहां यह पता चला कि बच्ची *तालीम* नामक व्यक्ति के घर की है। टीम जब तालीम के घर पहुंची, तो परिवार के लोग भी अपनी बच्ची की तलाश में चिंतित थे। फोटो देखकर उन्होंने बच्ची को तुरंत पहचान लिया।
इसके बाद टीम ने बच्ची और उसके पिता तालीम को चौकी बुलाया, जहां बच्ची ने भी अपने पिता को पहचान लिया। आवश्यक विधिक औपचारिकताओं के बाद बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
**महराजगंज पुलिस की मिशन शक्ति टीम** की इस सराहनीय कार्रवाई ने यह साबित किया है कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन न केवल संवेदनशील है, बल्कि हर स्थिति में तत्पर भी है।
**बरामद करने वाली टीम:**
1. म0उ0नि0 ज्योति राय
2. आरक्षी प्रदीप प्रजापति
3. महिला आरक्षी रेनू मिश्रा
4. महिला आरक्षी नीलम यादव
