निचलौल-चौक मुख्य मार्ग पर टीकर–पड़री कला गांव के पास सड़क किनारे पानी में युवक का शव और बाइक मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्राम सभा टीकर–पड़री कला के कुछ ग्रामीण टहलने निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे पानी में डूबी एक बाइक और उसके पास पड़े युवक के शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान ग्राम सभा सेखुई निवासी 22 वर्षीय गौतम पुत्र सिंहासन के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गौतम मंगलवार शाम से घर से लापता था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक बाइक समेत पानी में कैसे गिरा। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह सड़क दुर्घटना है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मुख्य मार्ग पर इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है और ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

